मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिताः नगर निगम ने भोपाल पुलिस को हराया

भोपाल। पहला मैच भोपाल पुलिस व नगर निगम भोपाल की टीमों के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भोपाल पुलिस ने 155/9 रन बनाए। भीम ने 40 फ़िरोज़ ने 25 रन बनाए , नगर निगम की ओर से मुदस्सर आलम ने 4 व ईषा ने 3 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए नगर निगम की टीम ने 19 ओवरों मैं 160/3 रन बना कर मेच को सात विकेट से जीत लिया विजय ने 58 कप्तान अरविंद ‘बिट्टू’ने 44 व रवि नरवारे ने 28 रन बनाए । भोपाल पुलिस की ओर से गोपाल ,गौतम व सौरभ की ओर से क्रमशः1-1 विकेट लिए ।मैच मैं शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए विजय को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया । दूसरा मैच : डी जी पी एकादश व जल विद्युत की टीमों के बीच खेला गया ,टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डी जी पी एकादश ने 178/7 रन बनाए संदीप ने 49 प्रज्ञा बालरे 36 व मंजीत ठाकुर ने 33 रन बनाए , जल विद्युत की ओर से रितिक मिश्रा ने 4 व अवनीश ने 2 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए जल विद्युतकी टीम 20 ओवरों मैं 143/7 रन ही बना सकी अवनीश देवरिया 39 ,राहुल ठाकुर 30 निषेश ने 29 रन बनाए ,डी जी पी की ओर से शुभम चौहान व अरुण सिंह ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए । इस प्रकार डी जी पी एकादश ने मेच 35 रनो से जीत लिया । मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए अरुण सिंह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया । तीसरा मेच : डॉक्टर रज़ा क्लीनिक रियान वाटर की टीमों के बीच खेला गया डॉक्टर रज़ा क्लीनिक ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 88/ 10 रन ही बना सकी ,प्रशांत ने 17 रन बनाए ,रियान की ओर से जीशान ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट अंकित ने 2 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए रियान वाटर ने 11.5 ओवरों मैं 89/6 रन बनाकर मेच को 4 विकेट से जीत लिया यासिर ने 27 व समीर यादव ने 17 रन बनाए ।डॉक्टर रज़ा क्लीनिक की ओर से आबिद रज़ा ने 3 व शिवम्मे अजय सिंह ने 2 विकेट लिए ,मेच मैं शानदार गेंदबाज़ी के लिए जीशान को मेंन ऑफ़ द मेच चुना गया । चौथा मेच : मंत्रा व स्पोर्ट्स एज की टीमों के बीच खेल गया स्पोर्ट्स एज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 135/8 रन बनाए मंजीत ने 48 अमिताभ वर्मा ने 36 रन बनाए ,मंत्रा ओर से सागर व कुणाल ने क्रमशः 3- 3 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए मंत्रा की टीम ने 19.2 ओवरों मैं 138/9 रन बना कर मेच को 1 विकेट से जीत लिया ,शैलेश ने 35 v गोविंद ने 22 रन बनाए । स्पोर्ट्स एज की ओर से घनश्याम कश्यप ने 4 व योगेन्द्र व्यास ने 2 विकेट लिए ।मेच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए कुणाल गौतम को मेंन ऑफ़ द मेच चुना गया । आज मैन ओफ द मेच खिलाड़ियों को वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमान दिग्विजय सिंह व देवेन्द्र चौकसे ने पुरस्कृत किया । आज के मेच :-आज लाँकडाउन होने के कारण प्रतियोगिता मैं अवकाश रहेगा ।