भोपाल। कायरो इजिप्ट में 11 अप्रैल, 2021 तक आयोजित जूनियर एवं कैडेट वर्ल्ड फेंसिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य फेंसिंग अकादमी के तलवारबाज टी. साई संकेत शर्मा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे फोइल की व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रतिभा प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने टी. साई संकेत शर्मा को वर्ल्ड फेंसिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ी टी. साई संकेत शर्मा पदक जीतकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे।
इजिप्ट रवाना होने से पूर्व टी. साई संकेत शर्मा ने अपने कोच विजय कुमार के साथ टी. टी. नगर स्टेडियम पहुंचकर संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन से भेंट की। खेल संचालक पवन जैन ने टी. साई संकेत शर्मा से वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी के संबंध में विस्तार से चर्चा की और उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी।