भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिताः एन सी सी सी, फ़ेथ और ऐम्स की टीमें जीतीं

भोपाल। एन सी सी सी व जागरण लेक सिटी विश्वविद्यालय की टीमों के बीच खेला गया मैच में टास हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एन सी सी सी ने 232/1 रन बनाए , संकल्प पटोदिया ने 101* रन (66 गेन्द 13 चौके व 3 छक्के) मीत त्रिपाठी 100 रन (52 गेन्द 5 चौके व 9 छक्के ) बनाए । जागरण लेक सिटी की ओर से मयंक सिंह पटेल ने 1 विकेट लिया । जवाबी पारी खेलते हुए जागरण लेक सिटी की टीम ने 18 .2 ओवरों मैं 149/10 रन ही बना सकी। आर्यन दीक्षित ने 38 , मयंक पटेल ने 28 व प्रख्यात पासी ने 26 रन बनाए । एन सी सी सी की ओर से आदर्श मारण ने 3 सृजन खरे ने 2 विकेट लिए ।मैच मैं शानदार बल्लेबाज़ी के लिए संकल्प पटोदिया को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया । दूसरा मेच : कनारा क्लब विदिशा व फ़ेथ क्लब की टीमों के बीच खेला गया ,टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कनारा क्लब 99/8 रन 20 ओवरों मैं बनाए पलाश श्रीवास्तव ने 55 विक्रांत दाँगी ने 14 रन बनाए , फ़ेथ क्लब की ओर से साद बग्गड ने 4 व प्रियांशु शुक्ला ने 3 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए फ़ेथ क्लब ने 11.5 ओवरों मैं 100/2 रन बनाकर मेच को आठ विकेट से जीत लिया ,अंकुश सिंह ने 36 आलोक ने 32*व अनुपम ने 19* रन बनाए ,कनारा क्लब की ओर से सुज़ल पासी व प्रिंस तोमर ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए । मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए साद बग्गड को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया । तीसरा मेच:- ऐम्स व नगर निगम फ़ायर की टीमों के बीच खेला गया ,नगर निगम फ़ायर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 140/7 रन बनाए नमन ने 62जोहेब ने 31 रन बनाए ,ऐम्स की ओर से अरविंद व प्रदीप ने क्रमशः2-2 व संजय ,अजय व नरोत्तम ने एक -एक विकेट लिया ।जवाबी पारी खेलते हुए ऐम्स ने 141/4 रन 19.3 ओवरों मैं बनाकर मेच को छः विकेट से जीत लिया ,दिलीप ने 65 रतन सिंह ने 27 रन बनाए ,नगर निगम फ़ायर की ओर से असद ने 2 जबकि तौसीफ़ और ज़ाकिर ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए। शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिलीप को मेंन ऑफ़ द मेच चुना गया । आज मैन ओफ द मेच खिलाड़ियों को वरिष्ठ क्रिकेटर रजत मोहन वर्मा ,फ़ैसल मीर व मयंक चतुर्वेदी अकादमी के कोच श्री सुमित तनेज़ा व के डी गुप्ता ने पुरस्कृत किया । आज के मेच : बाबेअली मैदान (1) ई एम पी एल विरुद्ध हमीदिया (प्रातः 9 बजे) (2) नगर निगम फ़ायर विरुद्ध जल विद्युत (दोपहर 1 बजे ) ओल्ड कैम्पीयन मैदान :-(1) सेंट माईकल विरुद्ध रेल्वे यूथ क्लब (प्रातः 9 बजे ) (2) जागरण लेक सिटी विश्वविधालय विरुद्ध ए एम सी वॉरीअर (दोपहर 1 बजे )