मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिताः एन टी यू ने रियान वाटर को हराया

भोपाल। आर एन टी यू व रियान वाटर की टीमों के बीच खेला गया । टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रियान वाटर 164/4 बनाए अजितेश जैन व पीयूष ने क्रमशः43-43 रन बनाए ,आर एन टी यू की ओर से शिवम् शुक्ला ने 3 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए आर एन टी यू की टीम ने 14.5 ओवरों मैं 165/3 रन बना कर मेच को तीन विकेट से जीत लिया शुभम सोलंकी ने 61* अम्बर हसन ने 52* व शिवम् ने 33 रन बनाए ।रियान वाटर की ओर से यासिर को दो विकेट मिले ।मैच मैं शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए शिवम शुक्ला को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया । दूसरा मेच : ई एम पी एल व मंत्रा की टीमों के बीच खेला गया ,टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ई एम पी एल ने 194/8 रन बनाए क्रिश ने 88 ,सुमित तनेज़ा ने 63 रन बनाए , मंत्रा की ओर से सागर ने 3 व शुभम व श्रीधर ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए मंत्रा की टीम 20 ओवरों मैं 153/8 रन ही बना सकी जीतू ने 36 गोविंद ने 35 रन बनाए ,ई एम पी एल की ओर से की ओर से फ़िरदोस हसन ने 3 जबकि रत्नेश व फ़ैसल मीर ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए । इस प्रकार ई एम पी एल ने मेच 41 रनो से जीत लिया । मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए क्रिश को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया । तीसरा मेच : पत्रकार एकादश व डॉक्टर रज़ा क्लीनिक की टीमों के बीच खेला गया पत्रकार एकादश पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 63/10 रन ही बना सकी ,आनंद रज़क ने 21 रन बनाए ,डॉक्टर रज़ा क्लीनिक की ओर से शिवम् अजय सिंह ने 3 जबकि नादिर ,अज़हर व शारिक ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए डॉक्टर रज़ा क्लीनिक ने 8.1 ओवरों मैं 64/2 रन बनाकर मेच को 8 विकेट से जीत लिया शारिक ने 23 व शिवम् अजय सिंह ने 16* रन बनाए ।मेच मैं शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए शिवम् अजय सिंह को मेंन ऑफ़ द मेच चुना गया । चौथा मेच : ऐम्स व जल विद्युत टीमों के बीच खेल गया ऐम्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 140/9 रन बनाए कौशल वर्मा ने 32 व रतन सिंह ने 29 रन बनाए ,जल विद्युत की ओर से विवेक परदेशी ने 3 राहुल ठाकुर ,राहुल जैन व दर्पण ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए जल विद्युत की टीम ने 19.1 ओवरों मैं 141/8 रन बना कर मेच को 2 विकेट से जीत लिया ,जल विद्युत की ओर विवेक परदेशी ने 49* ,निशेष ने 28 व सनी ने 23 रन बनाए । ऐम्स की ओर से मनोज ने 4 व मिधुन ने 2 विकेट लिए ।मेच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए विवेक परदेशी को मेंन ऑफ़ द मेच चुना गया । आज मैन ओफ द मेच खिलाड़ियों को आयोजन समिति के संरक्षक ध्रुव नारायण सिंह वरिष्ठ क्रिकेटर प्रदीप देशमुख ,शैलेश शुक्ला ,राजेन्द्र सिंह राजपूत व अब्दुल ज़मील ने पुरस्कृत किया । आज के मेच : बाबेअली मैदान (1) डी जी पी एकादश विरुद्ध जल विद्युत (प्रातः 9 बजे ) (2) स्पोर्ट्स एज विरुद्ध मंत्रा(दोपहर 12-30 बजे) ओल्ड कैम्पीयन मैदान (1) नगर निगम विरुद्ध पुलिस लाइन (प्रातः 9 बजे ) (2) रियान वाटर विरुद्ध डॉक्टर रज़ा क्लीनिक (दोपहर 12-30 बजे )