मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिताः ई एम पी एल व आर एन टी यू की टीमें कार्पोरेट वर्ग के फ़ाइनल मैं पहुँचीं
भोपाल। ई एम पी एल व रियान वाटर की टीमों के बीच खेला गया। टास जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ई एम पी एल ने 193/2 रन 20 ओवरों मैं बनाए। अरबाज़ उड्डिन ने 83* व सुमित तनेज़ा ने 73* बनाए । रियान वॉटर की ओर से अंकित व रौनक़ ने क्रमशः 1-1विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए रियान वॉटर की टीम ने 20 ओवरों मैं 179/7 रन ही बना सकी यासिर खान ने 47 शुभम शुक्ला 30 व अजितेश जैन ने 20 रन बनाए ।ई एम पी एल की ओर से अरबाज़ उड्डिन ने 3 व रत्नेश ने 2 विकेट लिए और मेच को 14 रनों से जीत कर फ़ाइनल मैं प्रवेश किया। मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए अरबाज़उड्डिन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरा मेच: आर एन टी यू व मंत्रा की टीमों के बीच खेला गया ,टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मंत्रा ने 101/10 रन 17.2 ओवरों मैं बनाए राहुल ने 22 व मुकेश उपाध्याय ने 19 रन बनाए ,आर एन टी यू की ओर से राहुल शिंदे व शुभम सोलंकी ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए आर एन टी यू ने 12.1 ओवरों मैं 103/2 रन बना कर मेच को 8 विकेट से जीतकर फ़ाइनल मैं प्रवेश किया ।शिवम शुक्ला ने 53 और सागर शुक्ला ने 22 रन बनाए ,मंत्रा की ओर से मुकेश उपाध्याय व शैलेश ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए । मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए शिवम् शुक्ला को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
आज मैन ओफ द मेच खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश रंजी ट्राफ़ी टीम के पूर्व कप्तान श्री ब्रजेश सिंह तोमर ‘ओमी’ ,वरिष्ठ क्रिकेटर ऋषि अरोरा व स्वदेश सिंह कुशवाह ने पुरस्कृत किया ।
आज के मेच : सेमी फ़ाइनल (डिपार्टमेंटल ग्रुप)
ओल्ड कैम्पीयन मैदान :-(1) डी जी पी एकादश विरुद्ध नगर निगम भोपाल (प्रातः 9 बजे )
(2) पुलिस लाइन विरुद्ध जल विद्युत (दोपहर 1 बजे)