भोपाल। सेंट माइकल व रेल्वे यूथ क्लब की टीमों के बीच खेला गया टास हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सेंट माइकल ने 130/10 रन 19 ओवरों मैं बनाए ,कप्तान अम्बर हसन ने 43 व जमरान ने 41 रन बनाए ।रेल्वे यूथ की ओर से अरुण सिंह ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5 जबकि ऋषभ व शिवम शुक्ला ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए रेल्वे यूथ क्लब की टीम ने 20 ओवरों मैं 128/9 रन ही बना सकी कप्तान अभिषेक सिंह ने 49 व रजनीकांत ने 18 रन बनाए । सेंट माइकल की ओर से अर्हम अकील ने 3 व जीशान ने 2 विकेट लिए और मेच को 2 रनों से जीत लिया ।मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए जमरान को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
दूसरा मेच: जे एल यू विरुद्ध ए एम सी वॉरीअर की टीमों के बीच खेला गया ,टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जे एल यू ने 148/8 रन 20 ओवरों मैं बनाए दिव्यांश जैन ने 40 व अयान ने 36 रन बनाए , ए एम सी वॉरीअर की ओर से फ़रहॉन ने 4 व आमिर खान ने 2 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए ए एम सी वॉरीअर 139/8 रन ही बना सकी अली मंज़िर ने 59 व आदित्य सिंह ने 19* रन बनाए ,जे एल यू की ओर से मयंक पटेल ने 4 और आराध्य तिवारी ने 2 विकेट लिए ।इस प्रकार जे एल यू ने 9 रनों से जीत दर्ज की । मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए मयंक पटेल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
तीसरा मेच: नगर निगम फ़ायर व जल विद्युत की टीमों के बीच खेला गया ,नगर निगम फ़ायर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 114/9 रन बनाए नमन ने 55 व तौसीफ़ खान ने 21 रन बनाए ,जल विद्युत की ओर से ऋतिक मिश्रा ने 5 और राहुल ने 2 विकेट लिए।जवाबी पारी खेलते हुए जल विद्युत ने 24 ओवरों मैं 116/3 बनाकर मेच को सात विकेट से जीत लिया ,विवेक परदेसी ने 31* व दर्पण व राहुल ठाकुर ने क्रमश: 30-30 रन बनाए ,नगर निगम फ़ायर की ओर से तौसीफ़ ने 2 और आकाश ने एक विकेट लिया। शानदार गेंदबाज़ी के लिए ऋतिक मिश्रा को लिए मेंन ऑफ़ द मेच चुना गया ।
चौथा मेच : हमीदिया व ई एम पी एल की टीमों के बीच खेला गया
हमीदिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 130/9 रन बनाए नमन यादव 31 अंबिया खान ने 27 अमन बाथम 23 और महफ़ूज़ अली ने 16* रन बनाए ,ई एम पी एल की ओर से फ़िरदोस हसन 3 व अरबाज़उड्डिन ने 2 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए ई एम पी एल की टीम 16.4 ओवरों मैं 107/10 रन ही बना सकी ,ज़ेद ने 36 व लविन ने 30 रन बनाएँ ,हमीदिया की ओर से के के गंगवार ने 4 नमन यादव 3 व आसिफ़ खान ने 2 विकेट लिए ।इस प्रकार हमीदिया ने मेच को 23 रनों से जीत लिया ।मेच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए नमन यादव को मैन ऑफ़ द मेच चुना गया ।
आज मैन ओफ द मेच खिलाड़ियों को सैयद साजिद अली संचालक राजीव गांधी महाविद्यालय ,वरिष्ठ क्रिकेटर श्री सनी भटनागर ,एम के भटनागर ,भगवान सिंह व राष्ट्रीय पहलवान पंकज भार्गव ने पुरस्कृत किया ।
आज के मेच :-सेमी फ़ाइनल (कार्पोरेट ग्रुप)
ओल्ड कैम्पीयन मैदान :-(1) रियान वाटर विरुद्ध ई एम पी एल (प्रातः 9 बजे )
(2) मंत्रा विरुद्ध आर एन टी यू (दोपहर 1 बजे)