लखनऊ। शाने ए बॉडी बिल्डिंग खिताब से लखनऊ में सम्मानित स्वामी मुस्कुराके 10वी फेडरेशन कप सीनियर मेंस, 13 वी सीनियर वूमेंस बॉडी बिल्डिंग, 8वी वूमेंस स्पोर्ट्स मॉडल फिजिक एण्ड फिटनेस फिजिक चैंपियनशिप का भव्य आयोजन 3 से 4 अप्रैल 2021 तक लखनऊ, उत्तर प्रदेश के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया।
राज्य शरीर सौष्ठव संस्था, मध्यप्रदेश के चेयरमेन प्रेमसिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह ने खेल जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्धा में राष्ट्रीय निर्णायक शैलेन्द्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके को स्पर्धा के निर्णायक एवं उद्घोषक के रूप विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। 34 वर्षीय बॉडी बिल्डिंग सेवाओं एवम बॉडी बिल्डिंग खेल के प्रति निष्ठा, समर्पण खिलाड़ियों के समग्र उत्थान व विकास हेतु शैलेंद्र व्यास को शाने ए बॉडी बिल्डिंग अलंकरण से नवाजा गया।
शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ के चांसलर कुंवर विजय शेखर ,वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग के महासचिव, चेतन पठारे, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन प्रेमचंद ढींगरा, इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के अध्यक्ष अरविंद मधोक, महासचिव सुश्री हीरल सेठ, स्पर्धा संयोजक साजिद भाई , महासचिव विश्वास राव द्वारा तिरंगा पगड़ी, शाल , श्रीफल, आकर्षक मोमेंटो द्वारा करतल ध्वनि के मध्य सम्मानित किया गया।