भोपाल। नगर निगम भोपाल व डी जी पी एकादश की टीमों के बीच खेला गया टास जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डी जी पी एकादश ने 150/7 रन 20 ओवरों में बनाए कप्तान के जी शर्मा ने 35 , प्रज्ञान बालरे ने 30 व विजय 19 रन बनाए । नगर निगम भोपा ल की जावेद ने 3 कमल ने 2 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए नगर निगम भोपाल की टीम ने 20 ओवरों मैं 137/7 रन ही बना सकी रवि नरवारे ने 31 विजय ने 28 रन बनाए ।डी जी पी एकादश विपिन वर्मा व के जी शर्मा ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए और मेच को 13 रनों से जीत कर फ़ाइनल मैं प्रवेश किया । मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए के जी शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरा मेच: भोपाल पुलिस जल विद्युत की टीमों के बीच खेला गया टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जल विधुत की टीम ने 132/8 रन बनाए सनी ने 40 अविनिश ने 20 और दर्पण ने 19 रन बनाए ,भोपाल पुलिस की ओर से गौतम ने 3 जबकि भीम और आदर्श ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए पुलिस की टीम ने 17.5 ओवरों मैं 134/5 बनाकर मेच को पाँच विकेट से जीतकर फ़ाइनल मैं प्रवेश किया ,सौरभ 38 भीम ने 30 और सर्वेश ने 19 रन बनाए ,जल विधुत की ओर से अविनिश ने 3 जबकि विवेक व दर्पण ने एक एक विकेट लिए ।आदर्श सिंह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया । आज मेच से पूर्व खिलाड़ियो से भोपाल डिविज़न टीम के पूर्व कप्तान अथहर अहमद व वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील पांडेय ने परिचय प्राप्त किया ।
आज के मेच :-(प्रातः 9 बजे )
(2) पुलिस लाइन विरुद्ध जल विद्युत (दोपहर 1 बजे)