एनआईसी क्लासिक शतरंजः प्रग्गानंधा नें विश्व कप विजेता रद्जाबोव को दी मात

चेन्नई। न्यू इन चैस क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत के विदित गुजराती और प्रग्गानंधा के लिए बहुत अच्छे परिणाम तो नहीं लेकर आया और विदित 2 अंक तो प्रग्गानंधा 1.5 अंक ही अपने पहले दिन के स्कोर मे जोड़ सके । हालांकि 15 वर्षीय प्रग्गानंधा की अजरबैजान के दिग्गज खिलाड़ी तैमूर रद्जाबोव पर जीत नें सारा आकर्षण अपनी ओर खीच लिया । प्रग्गानंधा के लिए यह इस टूर्नामेंट मे 2700 से अधिक रेटिंग के खिलाड़ियों पर तीसरी जीत रही सबसे पहले जान डुड़ा और फिर दिग्गज कार्याकिन पर जीत दर्ज कर वह पहले ही टूर्नामेंट को सफल बना चुके है और अब रद्जाबोव पर जीत नें साबित कर दिया है की उनका भविष्य कितना उज्ज्वल है । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे प्रग्गानंधा नें क्वीन्स गेंबिट मे एक रोमांचक मुक़ाबले मे अंतिम समय मे रद्जाबोव की एक गलत चाल का फायदा उठाकर खेल अपने नाम कर लिया । इसके अलावा दिन मे विदित के साथ उनका मुक़ाबला ड्रॉ रहा जबकि उन्हे ले कुयांग लिम , लेनियर दोमिंगेज और आर्यन तारी से हार का सामना करना पड़ा । विदित गुजराती के लिए दूसरा दिन अच्छा जा रहा था और उन्होने अलीरेजा से और प्रग्गानंधा से ड्रॉ तो जान डुड़ा पर जीत से अच्छी शुरुआत की थी पर उसके बाद वेसली सो और ममेद्यारोव से लगातार दो हार नें उनके लिए मुश्किले बढ़ा दी । अब तीसरे दिन प्ले ऑफ मे पहुँचने के लिए खिलाड़ियों के पास आखिरी मौका होगा । पंजाब केसरी से साभार