IPL 2021: राजस्थान ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से हराया। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। टीम की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने 36 और दिनेश कार्तिक ने 25 रनों की पारी खेली। क्रिस मौरिस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में महज 23 रन देकर 4 विकेट झटके। जवाब में कप्तान संजू सैमसन की नाबाद 42 रनों की कप्तानी पारी की बदौलत राजस्थान ने 134 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। राजस्थान की यह इस सीजन की दूसरी जीत है, जबकि केकेआर को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। 134 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने चौथे ओवर में जोस बटलर (5) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच खेल रहे यशस्वी जयसवाल 22 रन बनाकर शिवम मावी का शिकार बना। कप्तान संजू सैमसन और शिवम दुबे (22) ने तीसरे विकेट के लिए 45 और जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दुबे वरुण चक्रवर्ती का दूसरा शिकार बने। राहुल तेवतिया को डेविड मिलर से ऊपर प्रमोट किया गया, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर (24) और सैमसन ने टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। इससे पहले कोलकाता के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (11) और नीतीश राणा (22) ने काफी धीमी शुरुआत की। शुभमन अपनी इनिंग के दौरान काफी संघर्ष करते हुए नजर आए और वह रनआउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद राणा भी चेतन सकारिया की गेंद पर चलते बने। राहुल त्रिपाठी (36) ने एक छोर से अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन उनको अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। सुनील नारायण (6), आंद्रे रसेल (9) कुछ खास नहीं कर सके। दिनेश कार्तिक ने 25 रनों की पारी खेली, लेकिन पैट कमिंस (10) और कार्तिक को मौरिस ने एक ही ओेवर में चलता कर केकेआर की कमर तोड़ दी। राजस्थान की तरफ से क्रिस मौरिस ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि चेतन सकारिया और जयदेव उनादकट ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट चटकाया। साभार लाइव हिन्दुस्तान