IPL 2021 : सीएसके ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा -कप्तान महेंद्र सिंह

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी। आखिरी के कुछ मैच छोड़ दें, तो पिछले साल सीएसके का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इस साल जब सीएसके को पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, तो ऐसा लगा था कि इस साल भी कहानी कुछ पिछले साल जैसी होगी, लेकिन अगले ही मैच से सीएसके की टीम अलग जोश के साथ मैदान पर उतरी और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। सीएसके ने लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज की है। लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को सीएसके ने सात विकेट से हराया। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें दिल्ली में इस तरह की पिच की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा, 'हमने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन इसका मतलब यह नहीं हुआ कि हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं थी। हैरान हूं कि दिल्ली का विकेट इतना अच्छा था और ओस भी नहीं थी। सलामी जोड़ी ने काफी अच्छी साझेदारी की।'
खिलाड़ियों ने इस साल अधिक जिम्मेदारी ली: पिछले साल के प्रदर्शन की तुलना इस साल के प्रदर्शन से करने पर धोनी ने कहा, 'खिलाड़ियों ने इस साल अधिक जिम्मेदारी ली है। अगर आप पिछले आठ से 10 साल को देखें तो हमारी टीम में काफी बदलाव नहीं हुए हैं। हम उन खिलाड़ियों की भी सराहना करते हैं जिन्हें मौका नहीं मिला। भरोसा कायम रखने का कोशिश करते हैं और जब आपको मौका मिले जो आपको इसके लिए तैयार रहना चाहिए। ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल रखना महत्वपूर्ण है। हमें उन खिलाड़ियों को भी श्रेय देना होगा जो नहीं खेल रहे।' सीएसके की आसान जीत : आईपीएल 2021 में अभी तक कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं। बुधवार (28 अप्रैल) को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला गया, जिसमें सीएसके ने आसानी से सात विकेट से जीत दर्ज कर ली। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा सीएसके ने 18.3 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर कर लिया। सीएसके की टीम ने पहले मैच में मिली करारी हार के बाद मुड़कर नहीं देखा और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जादू एक बार फिर चल रहा है और इसका फायदा भी सीएसके को जमकर मिल रहा है।