IPL2021:दिल्ली कैपिटल्स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबला आज शाम,कौन लेगा आर अश्विन की जगह?

नई दिल्ली।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बीच मैच खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अभी तक शानदार फॉर्म में नजर आई हैं। दोनों टीमों ने पांच-पांच मैच खेले हैं, जिसमें से चार-चार बार जीत दर्ज की है, जबकि एक-एक बार हार का सामना किया है। दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के खाते में आठ-आठ प्वॉइंट्स दर्ज हैं। नेट रनरेट के आधार पर प्वॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स दूसरे जबकि आरसीबी तीसरे पायदान पर है। जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी, वह प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी।
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बिना उतरना होगा, जो अपने परिवार में कोरोना की परेशानी के चलते फिलहाल टूर्नामेंट से हट गए हैं। आरसीबी को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 69 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को इस साल के पहले सुपर ओवर में आखिरी गेंद पर मात दी थी। आरसीबी को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले की गलतियों से बचना होगा, जिसमें ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 20वें में 37 रन ठोककर अपनी टीम को 191 रन तक पहुंचाया था और फिर तीन विकेट निकालकर आरसीबी को घुटने के बल ला दिया था। आरसीबी के भी दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जम्पा और केन रिचर्ड्सन निजी कारणों से स्वदेश लौट गए हैं। हालांकि इनके लौटने का इतना ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि रिचर्ड्सन एक मैच खेले जबकि जम्पा को कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
b>दिल्ली कैपिटल्स का संभावित प्लेइंग इलेवन--शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, ललित यादव, अक्षर पटेल, कगीसो रबाडा, अमित मिश्रा, आवेश खान। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का संभावित प्लेइंग इलेवन--देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली (कप्तान), रजत पटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, डैन क्रिस्टियन, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।