रोम।इटैलियन ओपन 2021 के फाइनल में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच पर स्पेन के राफेल नडाल भारी पड़े। रविवार को खेले गए मेंस सिंगल्स के फाइनल में नडाल ने 7-5, 1-6, 6-3 से जीत दर्ज की। दोनों के बीच शानदार मैच देखने को मिला। पहले दो कड़े सेट के बाद नडाल ने निर्णायक सेट में जोकोविच को हावी होने का ज्यादा मौका दिया ही नहीं।पहला सेट नडाल ने 7-5 से अपने नाम किया। दोनों के बीच पहले सेट में कांटे की टक्कर देखने को मिली। इसके बाद दूसरे सेट में जोकोविच ने 6-1 से जीत दर्ज कर नडाल को मुश्किल में डाल दिया। नडाल ने आखिरी सेट में जबर्दस्त वापसी करते हुए सेट और खिताब दोनों अपने नाम किए।साभार लाइव हिन्दुस्तान