रविवार को बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम इंडिया जुलाई के महीने में वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड जाने वाले विराट कोहली रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। गांगुली ने बताया कि श्रीलंका दौरे पर युवा खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका दिया जाएगा। ऐसे में यह माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर जैसे प्लेयरों को टीम में जगह मिल सकती है।
एएनआई की खबर के मुताबिक, भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहले वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। अगले दो मैच 16 और 19 जुलाई को खेले जाएंगे। इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज 22 से लेकर 27 जुलाई के बीच में खेली जाएगी। भारत की टीम 5 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और एक हफ्ते तक क्वारंटाइन में रहेगी। इस दौरान पहले तीन दिन टीम को प्रैक्टिस करने के इजाजत नहीं होगी।
इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम के लिए नहीं चुने गए शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए 2 जून को भारत से रवाना होगी और इंग्लैंड पहुंचने पर टीम को 10 दिन तक क्वारंटाइन रहने होगा। इसके बाद टीम 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। 2018 में जब भारत इंग्लैंड दौरे पर गया था, तो टीम को टेस्ट सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। साभार लाइव हिन्दुस्तान
भारत बनाम श्रींलका वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे - 13 जुलाई
दूसरा वनडे - 16 जुलाई
तीसरा वनडे - 19 जुलाई
भारत बनाम श्रीलंका टी-20 सीरीज शेड्यूल
पहला टी-20 - 22 जुलाई
दूसरा टी-20 - 24 जुलाई
तीसरा टी-20 - 27 जुलाई