नई दिल्ली | इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 में भाग ले रहे इंग्लैंड के 11 में से आठ खिलाड़ी बुधवार को स्वदेश लौट गए जिसमें जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो भी शामिल हैं। भारत के चार खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद आयोजकों को मंगलवार को इस टी-20 लीग को निलंबित करना पड़ा। स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक सैम करन, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, मोइन अली और जेसन रॉय भी ब्रिटेन में वापस आ गए हैं।
इंग्लैंड के लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट के कप्तान इयोन मोर्गन, डेविड मलान और क्रिस जॉर्डन के अगले 48 घंटे में भारत से निकलने की संभावना है। ब्रिटेन ने इस महामारी के कारण भारत को 'रेड लिस्ट'(खतरे की सूची) में रखा है और ऐसे में इन क्रिकेटरों को 10 दिनों तक सरकार द्वारा अनुमोदित सुविधा में क्वारंटाइन में रहना होगा।
बता दें कि बीसीसीआई ने सभी विदेशी क्रिकेटरों को सुरक्षित स्वदेश वापसी का भरोसा दिया है। इसमें सबसे बड़ी अड़चन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के संग आ रही है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कम से कम 15 मई तक भारत से आने वाले नागरिकों पर बैन लगाया है। ऐसे में वहां के क्रिकेटर घर वापसी से पहले मालदीव या श्रीलंका में रुक सकते है। बीसीसीआई उन्हें बाहर निकालने और फिर चार्टर्ड विमान से स्वदेश भेजने के लिए भी प्रतिबद्ध है।
गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद मंगलवार को आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। कोचों और कमेंटेटर सहित ऑस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी अब दूसरे रास्ते स्वदेश लौटेंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारत से लौटने वालों के लिए कड़े नियम लागू किए हैं। लाइव हिन्दुस्तान से साभार