आईपीएल 2021 के 26वें मुकाबले में क्रिस गेल और युजवेंद्र चहल का मैदान पर आमना-सामना हुआ। मैच में गेल अपनी बल्लेबाजी से चहल पर हावी रहे और उनके खिलाफ दमदार शॉट्स लगाए। मैच खत्म होने के बाद चहल यूनिवर्स बॉस से एक और मामले में कॉम्पिटिशन करते नजर आए। चहल और गेल में अपनी बॉडी दिखाने की होड़ मची और दोनों बॉडीबिल्डरों की तरह पोज देते हुए नजर आए। फोटो में चहल और गेल बिना शर्ट के बॉडी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं,जबकि आरसीबी का एक खिलाड़ी उनकी तस्वीर लेते हुए दिख रहा है। चहल और गेल फोटो में स्माइल कर रहे हैं।लाइव हिन्दुस्तान