मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की खिलाड़ी खुशप्रीत ने सेमी फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

भोपाल। जापान के टोक्यो में खेले जा रहे एशिया और ओशिनिया ओलंपिक एवं पैरालंपिक क्वालीफायर में मध्य प्रदेश वॉटर स्पोर्ट्स रोइंग अकादमी की खिलाड़ी खुशप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। खुशप्रीत कौर ने भारतीय रोइंग टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए वूमेन सिंगल स्कल इवेंट में 9 मिनट 31.66 सेकंड का समय लेकर दो किलो मीटर लंबी रेस पूरी की और सेमी फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले शुक्रवार 7 मई को खेले जाएंगे। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने खुशप्रीत कौर के सेमी फाइनल में पहुंचने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और उन्हें एशिया और ओशिनिया ओलंपिक एवं पैरालंपिक क्वालीफायर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि चार महिला एवं चार पुरुष खिलाड़ियों वाली भारतीय रोइंग टीम में मध्य प्रदेश रोइंग अकादमी की चार महिला खिलाड़ी भागीदारी कर रही हैं जिनमें रुकमणी दांगी और विद्या संकथ (डबल स्कल), खुशप्रीत कौर (सिंगल स्कल) और सोना कीर (रिजर्व खिलाड़ी) शामिल हैं। इनके अलावा आर्मी के चार पुरुष खिलाड़ी भारतीय टीम के चीफ कोच स्माइल बैग तथा कैप्टन दलबीर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में भागीदारी कर रहे हैं। रवाना होने से पूर्व खेल संचालक से भेंट टोक्यो, जापान रवाना होने से पूर्व वाटर स्पोर्ट्स रोइंग अकादमी की चारों महिला खिलाड़ियों ने अकादमी के मुख्य कोच कैप्टन दलबीर सिंह राठौर के साथ टी. टी. नगर स्टेडियम पहुंचकर संचालक खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन से भेंट की। खेल संचालक श्री पवन जैन ने खिलाड़ियों से एशिया और ओशिनिया ओलंपिक एवं पैरालंपिक क्वालीफायर के लिए की गई तैयारी के संबंध में चर्चा कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी।