19 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम खेलेगी 3-3 वनडे और T20 मैचों की सीरीज, 1 पिंक बॉल टेस्ट
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में 19 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज, एक डे-नाइट टेस्ट और तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर जा रही है, जहां उसे 16 जून से 15 जुलाई के बीच एक टेस्ट, तीन वनडे इंटरनेशनल और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं।
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार इंग्लैंड में टीम इंडिया सात साल में पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतरेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया में यह पहला मौका होगा, जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम कोई डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। महिला क्रिकेट में इकलौता डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया है, जो ड्रॉ हुआ था। बीसीसीआई सेक्रेटर जय शाह ने ट्विटर के जरिए इसकी घोषणा की कि भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल-
19 सितंबर: पहला वनडे, नॉर्थ सिडनी ओवल (डे-नाइट)
22 सितंबर: दूसरा वनडे, जंक्शन ओवल
24 सितंबर: तीसरा वनडे, जंक्शन ओवल
30 सितंबर से 3 अक्टूबर : डे-नाइट टेस्ट, पर्थ
7 अक्टूबर: पहला टी20: नॉर्थ सिडनी ओवल
9 अक्टूबर: दूसरा टी20 , नॉर्थ सिडनी ओवल
11 अक्टूबर: तीसरा टी20, नॉर्थ सिडनी ओवल
इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल-
16 से 19 जूनः इकलौता टेस्ट मैच, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल
27 जूनः पहला वनडे, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल
30 जूनः दूसरा वनडे, द कूपर असोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन
3 जुलाईः तीसरा वनडे, न्यू रोड, वर्सेस्टर
9 जुलाईः काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्पटन
11 जुलाईः काउंटी ग्राउंड, होव
15 जुलाईः काउंटी ग्राउंड, चेल्म्सफोर्ड