बंद हो अब आईपीएल':कीर्ति आजाद

नई दिल्ली।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को तुरंत ही रोक देना चाहिए...यह मानना है भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद का। सोमवार को अहमदाबाद में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मैच खेला जाना था, जो स्थगित कर दिया गया। केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद से आईपीएल के बचे हुए मैचों पर संकट के बादल मंडराने से लगे हैं। टूर्नामेंट यहां से स्थगित करना चाहिए या जारी रखना चाहिए इसको लेकर लोगों की अलग-अलग राय है।
कीर्ति आजाद ने इनसाइड स्पोर्ट्स पर कहा, 'मुझे लगा था कि सभी क्रिकेटर्स बबल में है और हर चीज से सेफ हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि बायो बबल में रहकर भी खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इसका मतलब है कि सुरक्षा में कहीं कमी रह गई है। अगर इस तरह के मामले सामने आए हैं तो आईपीएल को यहीं रोक देना चाहिए।'उन्होंने आगे कहा, 'छह दिन कोरोना इंफेक्शन का पता नहीं चलता है, सातवें दिन आपको इसके बारे में पता चलता है। तो जो भी केकेआर के खिलाड़ियों और चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टाफ के साथ हुआ है, यह दिखाता है कि सुरक्षा में कहीं कमी रह गई है।' केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद सीएसके के बॉलिंग कोच एल बालाजी समेत तीन स्टाफ मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। साभार लाइव हिन्दुस्तान