कोरोना के चलते एशिया कप क्रिकेट हुआ रद्द

कोरोना महामारी की वजह से श्रीलंका में इस साल जून में होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है।इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल पाकिस्तान में किया जाना था, लेकिन भारतीय टीम के वहां जाने से इनकार के बाद इसे श्रीलंका में प्रस्तावित किया गया।यह टूर्नामेंट अब 2023 के वर्ल्ड कप के बाद कराया जा सकता है, क्योंकि सभी टीमों का अगले दो साल का कार्यक्रम पहले से ही फिक्स हो चुका है।एशिया कप के रद्द होने के बाद अब भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इस दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।