सभी कोच खिलाड़ियों के संपर्क में रहें और उनका मनोबल बढ़ायें-खेल संचालक

भोपाल,14 मई। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त खेल अकादमियों के खेल प्रशिक्षकों की आज वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में खेल गतिविधियों और आगामी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संयुक्त संचालक डॉ.विनोद प्रधान और श्री बी.एस. यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। खेल संचालक पवन जैन ने प्रत्येक खेल प्रशिक्षक से चर्चा कर खिलाड़ियों के वर्क आउट, पढ़ाई, स्वास्थ्य और वेक्सिनेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। खेल प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में खिलाड़ी अपने अपने घरों पर रहकर ही ऑनलाइन वर्कआउट कर रहे हैं। वर्क आउट संबंधी वीडियो भी एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही वे पढ़ाई भी कर रहे हैं।
खेल के साथ पढ़ाई भी महत्वपूर्ण :खेल संचालक श्री जैन ने कहा कि सभी खेल प्रशिक्षक खिलाड़ियों से लगातार संपर्क में रहकर उनसे बात करते रहें और उन्हें मानसिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए उनका मनोबल बढ़ाते रहें। फिटनेस ट्रेनर और सायक्लोजिस्ट की बच्चों से बात कराएं ताकि वे मानसिक और शारीरिक रूप से सुदृढ़ रहें। उन्होंने खेलों के साथ-साथ पढ़ाई को भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आगामी 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उन्हें हर संभव सहयोग किया जाए। खेल संचालक ने बताया कि सिचुएशन नॉर्मल होने पर टैलेंट सर्च सहित अन्य खेल गतिविधियां संचालित की जाएंगी। उन्होंने टैलेंट सर्च की तैयारी हेतु की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही और तैयारी के संबंध में खेल प्रशिक्षकों को मार्गदर्शन दिया। यह रहे उपस्थित :बैठक में अर्जुन एवं द्रोणाचार्य अवॉर्डी एवं मुख्य प्रशिक्षक हॉकी सर्वश्री राजिंदर सिंह, पिस्टल शूटिंग जसपाल राणा, महिला हॉकी परमजीत सिंह, सेलिंग जी. एल. यादव, शॉटगन शूटिंग मनशेर सिंह, रोइंग कैप्टन दलबीर सिंह, घुड़सवारी कैप्टन भागीरथ, एथलेटिक्स एस. के. प्रसाद, कयाकिंग केनोइन कैप्टन पीजूष बरोई, तीरंदाजी रिचपाल सिंह सलारिया, फेंसिंग विजय कुमार के अलावा बॉक्सिंग रोशनलाल, कराते जयदेव शर्मा, शूटिंग श्रीमति सुनीता लाखन, वैभव शर्मा, जयवर्धन सिंह, ओशिन टवानी, सुश्री अपराजिता सिंह, इंद्रजीत सिकदार, कुश्ती श्रीमति रेखा रानी, ताइक्वांडो लतिका भंडारी, जे. एस. मांड सहित अन्य खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।