आवेश ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सनसनी फैलाई

नई दिल्ली। कोरोना के कई मामले सामने के बाद बीसीसीआई को इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को स्थगित करने का फैसला करना पड़ा था। टूर्नामेंट में खेले गए 29 मुकाबलों में कुछ युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अपने नाम की सनसनी फैलाई। इन नामों में से एक नाम था दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान का, जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड किया था। इसी बीच, आवेश ने बताया है कि धोनी को आउट करने में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का मास्टर प्लान काफी कारगर साबित हुए था। द इंडियन एक्प्रेस के साथ बातचीत करते हुए आवेश ने बताया, 'कुछ ओवर ही बचे थे और पंत जानते थे कि धोनी बड़े शॉट लगाने का प्रयास करेंगे। लेकिन, वह इस बात को भी जानते कि धोनी चार महीने के गैप के बाद खेल रहे हैं तो उनके लिए आसान नहीं होगा। पंत ने मुझसे शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंदबाजी करने को कहा। मैंने वही किया। धोनी ने शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन उनके गेंद ने उनका बल्ले का भारी किनारा लिया और वह बोल्ड हो गए।' उस मैच में आवेश ने धोनी को वह दूसरी ही गेंद फेंकी थी, जो थोड़ी नीचे रही थी और धोनी जोर से प्रहार करने के चक्कर में आउट हो गए थे। आवेश ने उस मैच के बाद बताया था कि धोनी का विकेट लेना उनका ड्रीम था और वह तीन साल पहले फील्डर की गलती की वजह से ऐसा करने से चूक गए थे। उन्होंने कहा था, 'तीन साल पहले मुझे माही भाई का विकेट लेने का मौका मिला था लेकिन किसी ने कैच ही छोड़ दिया। अब मेरा सपना पूरा हो गया और मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने कुछ समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला था तो हमने उन पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाई और उसी वजह से मैं उनका विकेट ले सका।' आवेश ने इस सीजन खेले 8 मैचों में कुल 14 विकेट चटकाए और वह सीजन स्थगित होने के समय पर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे।साभार लाइव हिन्दुस्तान।