भारतीय गोल्फर त्वेशा मलिक ने केपटाउन दक्षिण अफ्रीका में चल रही महिला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करके पहले दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला। त्वेशा ने वेस्टलेक गोल्फ क्लब में चल रहे टूर्नामेंट में बीच कुछ समय के लिए बढ़त भी हासिल की लेकिन वह दिन का अच्छा अंत नहीं कर पाई। इस भारतीय गोल्फर ने तीन बर्डी बनाई और तीन बोगी की तथा वह ली एनी पेस और वेल्स लीडिया हाल से पीछे चल रही हैं।