भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट:मुकाबला ड्रॉ या टाई हुआ तो कौन बनेगा विजेता?

टीम,नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली बार हो रही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है। इस मैच को शुरू होने में अब एक महीने से थोड़ा ज्यादा समय रह गया है। यह मैच 18 से 22 जून के बीच साउथम्प्टन के हैम्पशायर बाउल स्टेडियम(एजिस बाउल) में खेला जाएगा।लाइव हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक इस मैच के लिए इंग्‍लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया भारत में ही आठ दिन तक बायो बबल में रहेगी। इसकी शुरुआत 25 मई से होगी। खिलाड़ियों को भारत से इंग्लैंड ले जाने के लिए एक स्पेशल चार्टर्ड प्लेन की सुविधा की जाएगी। वैसे तो इस मैच का नतीजा आने की प्रबल संभावना है, लेकिन उस स्थिति में क्या होगा, जब मैच ड्रॉ या टाई पर खत्म होगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) के नियमों के मुताबिक, 23 जून को इस फाइनल मैच का रिजर्व डे रखा गया है। अगर फाइनल मैच टाई या ड्रॉ पर खत्म होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि प्लेइंग कंडीशंस में रिजर्व डे का भी ऑप्शन मौजूद है। बता दें कि टेस्ट मैच में खेल का कुल समय 30 घंटे निर्धारित है। रिजर्व डे तभी खेल में लागू होगा अगर नियमित दिनों के अंतर्गत हुए नुकसान की उसी दिन भरपाई न कर ली जाए। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिट होने पर), ऋधिमान साहा (फिट होने पर)। स्टैंडबाय: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नगवासवाला। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनेर, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), विल यंग।