ICC ODI रैंकिंग:भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिसले

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वनडे इंटरनेशनल गेंदबाजों की ताजा रैकिंग जारी कर दी है। रैंकिंग में बांग्लादेश के दो गेंदबाजों को जबर्दस्त फायदा मिला है, जबकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक पायदान फिसल गए हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट नंबर-1 वनडे गेंदबाज बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मेहदी हसन आ गए हैं। मेहदी हसन ने श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में कुल सात विकेट झटके हैं। ताजा रैंकिंग में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का जबर्दस्त फायदा मिला है। तीन पायदान के फायदे के साथ वह दुनिया के नंबर-2 वनडे गेंदबाज बन गए हैं। वहीं बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आठ पायदान के फायदे के साथ टॉप-10 में शामिल हो गए हैं।
मुस्तफिजुर ताजा जारी रैंकिंग में नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं। बुमराह एक पायदान नुकसान के साथ पांचवें नंबर पर आ गए हैं। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान एक पायदान के नुकसान के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी को भी एक पायदान का नुकसान हुआ है, वह अब चौथे पायदान पर फिसल गए हैं। टॉप-10 वनडे गेंदबाजों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा छठे नंबर पर, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स सातवें नंबर पर, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड आठवें नंबर पर बने हुए हैं।ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 10वें नंबर पर फिसल गए हैं। मुस्तफिजुर रहमान ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में छह विकेट लिए हैं। बांग्लादेश सीरीज के पहले दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है।साभार लाइव हिन्दुस्तान