IPL 2021: बचे हुए मैचों में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों में इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर एशले जाइल्स ने इस बात की पुष्टि की है। कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के अनिश्चितकाल समय के लिए स्थगित करने का फैसला किया था। टूर्नामेंट को सितंबर और अक्टूबर के बीच की विंडो में करवाने पर विचार किया जा रहा है। जोस बटलर, इयोन मोर्गन जैसे खिलाड़ियों के ना होने से आईपीएल का रंग फीका पड़ सकता है।
एशले जाइल्स ने कहा कि इंग्लैंड टीम का शेड्यूल काफी बिजी रहेगा और उनको भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम बांग्लादेश के लिए 19 या 20 सितंबर को रवाना होगी और इसके बाद टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी। उन्होंने कहा कि वह टी-20 विश्व कप को देखते हुए अपने प्लेयर्स को आराम भी देना चाहते हैं। आईपीएल में जोस बटलर, इयोन मोर्गन, सैम करन, क्रिस जोर्डन, जेसन रॉय जैसे खिलाड़ी टीमों का हिस्सा हैं और इनके उपलब्ध ना होने से टूर्नामेंट का मजा किरकिरा हो सकता है। इयोन मोर्गन कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हैं, जबकि जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं। कोरोना के मामलों को देखते हुए टूर्नामेंट को भारत की जगह पर यूएई में शिफ्ट करने की प्लानिंग की जा रही है और यह माना जा रहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद टूर्नामेंट के बाकी मैचों को आयोजन करवाया जा सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच 14 सितंबर को खत्म होगा। साभार टाइम्स नाऊ