फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम 2021 के दौरान मैच फिक्सिंग के संदेह में रूस की टेनिस खिलाड़ी याना सिजिकोवा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को शक है कि पिछले साल खेले गए फ्रेंच ओपन में याना ने मैच फिक्स किया था। याना सिजिकोवा को गुरुवार रात हिरासत में लिया गया है।पेरिस में खेले जा रहे फ्रेंच ओपन में इस साल कुछ भी सही नहीं घटा रहा है। हाल ही में जापान की खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने डिप्रेशन से जूझने का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपने नाम वापस ले लिया था। वहीं, पुरुष युगल के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।