इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज: डेवोन कॉनवे ने डेब्यू टेस्ट में ठोकी डबल सेंचुरी,न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 378 रन बनाए
नई दिल्ली।क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे मैच के दूसरे दिन गुरुवार को इतिहास रच दिया। टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले डेवोन कॉनवे इंग्लैंड में डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार को केएस रंजीतसिंहजी का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने साल 1896 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 154 रन बनाए थे। डेवोन कॉनवे ने अपने डेब्यू मैच में 200 रन बनाए। वो रन आउट हुए। उन्होंने सिक्स मारकर अपनी डबल सेंचुरी पूरी की।
लाइव हिंदुस्तान की खबर के अनुसार कॉनवे ने 347 बॉल में 22 चौके और एक छक्के की मदद से 200 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 378 रन बनाए। न्यूजीलैंड क डेवोन कॉनवाय टेस्ट डेब्यू पर दोहरा शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। न्यूजीलैंड के सिंक्लेयर ने साल 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंग्टन में 214 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू कर रहे ओली रोबिंसन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। उनके अलावा जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट और मार्क वुड ने 3 विकेट लिए।
ENG vs NZ 1st Test:इससे पहले डेवोन कॉनवे ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। गांगुली ने अपने डेब्यू टेस्ट में साल 1996 में लॉर्ड्स मैदान में 131 रन बनाए थे। वो डेब्यू टेस्ट में 150 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। डेब्यू मैच की पहली ही पारी में शतक शतक बनाने वाले कॉनवे न्यूजीलैंड के 12वें बल्लेबाज हैं।