जापानी टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका फ्रेंच ओपन टेनिस में 'पहले दौर की जीत के बाद हट गई हैं। वजह है 'पहले दौर की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं जाने के लिए उन पर 15,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया जाना हे। उन्होंने यह फैसला उन पर लगाए गए भारी जुर्माने के बाद लिया है। उन्होंने कहा कि,'मैं एक सार्वजनिक मंच पर बात करने में सहज नहीं हूं और दुनिया की मीडिया से बात करने से पहले मुझे काफी घबराहट होने लगती है।'उन्होंने कहा कि,'पेरिस में मैं पहले से ही असुरक्षित और चिंतित महसूस कर रही थी, इसलिए मैंने सोचा कि अपनी भलाई के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़ना ही बेहतर है।ओसाका ने ट्वीट कर कहा कि'मुझे लगता है कि मेरे इस फैसले के बाद बाकी सभी खिलाड़ी अपना ध्यान खेल पर अच्छी तरह से लगा पाएंगे। मैं कभी भी एक बाधा नहीं बनना चाहती थी।अब मेने जुर्माना लगने पर फ्रेंच ओपन टेनिस से अपना नाम वापस ले लिया है।