नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले पर पूरे विश्व क्रिकेट की निगाहें टिकी हुईं हैं। हर भारतीय क्रिकेट फैन के मन में इन दिनों बस यही सवाल चल रहा है कि विराट कोहली इस फाइनल मैच में किन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे। इसी बीच, क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली पत्रिका विजडन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को चुना है। विजडन ने तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को अपनी टीम से बाहर रखकर हर किसी को चौंका दिया है।
विजडन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुनी प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बतौर सलामी बल्लेबाज रखा है। नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर विजडन ने कप्तान विराट कोहली को शामिल किया है। विजडन की टीम में पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे और छठे स्थान पर ऋषभ पंत का नाम है। वहीं, गेंदबाजों में विजडन ने रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी पर भरोसा जताया है, जबकि तीन तेज गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह दी है।
विजडन ने अपनी अंतिम ग्यारह में भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके ईशांत शर्मा को शामिल नहीं किया है, जिनके अनुभव को फाइनल मैच के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत के पेस अटैक को चुना था। आगरकर ने ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी को फाइनल में उतराने की सलाह दी थी। साभार लाइव हिन्दुस्तान