पाक के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर IPL में खेलना चाहते हैं

नई दिल्ली।पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाद मोहम्मद आमिर ने पिछले साल संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। आमिर ने अभी तक आईपीएल के किसी भी सीजन में हिस्सा नहीं लिया है। मोहम्मद आमिर ने ब्रिटेन की नागरिकता के लिए आवेदन किया है। यदि उन्हें नागरिकता मिल जाती है तो वो पाकिस्तान के नागरिक नहीं रहेंगे। इसके बाद वो नियमों के मुताबिक आईपीएल में किसी भी फ्रेंचाइजी से खेल सकते हैं।
लाइव हिंदुस्तान के अनुसार आमिर ने पाक पैशन को बताया कि इस वक्त मुझे यूनाइटेड किंगडम में रहने के लिए अनिश्चित काल की छुट्टी मिली हुई है। मैं इन दिनों क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं और मेरी अगले 6 से 7 साल तक खेलने की योजना है। देखते हैं चीजें कैसी जाती हैं। मोहम्मद आमिर की पत्नी और छोटा बच्चा पहले से ही ब्रिटेन में हैं। ये लोग यही नई जिंदगी शुरू करने की सोच रहे हैं। आमिर ने आगे कहा कि मेरे बच्चे इंग्लैंड में ही बड़े होंगे और वहां पर अपनी शिक्षा पूरी करेंगे। इसलिए इसमें कोई शक ही नहीं है कि मैं वहां पर काफी समय तक रहुंगा। फिलहाल मैंने अन्य संभावनाओं और अवसरों के बारे में वास्तव में नहीं सोचा है। अभी नहीं पता की भविष्य में ब्रिटिश नागरिकता मिलके बाद चीजें कैसी होंगी। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में आमिर ने संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि टीम के कुछ कोचिंग स्टाफ नहीं चाहते हैं कि वह खेल जारी रखें। आमिर का कहना था कि टीम मैनेजमेंट से उन्हें उचित सम्मान नहीं मिलता है। उन्होंने कहा था संन्यास लेने का फैसला काफी कठिन था, लेकिन मेरे पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मुकाबले खेले। आमिर ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था।